WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर नए सुरक्षा सहायता पैकेज का ऐलान किया है। अमेरिका ऐसे उपकरण भी मुहैया कराने वाला है, जिससे यूक्रेन की सेना माइन्स और सैन्य कार्रवाई के दौरान उत्पन्न होने वाले अड़चनों दूर कर सकेगी।
पेंटागन के जानकार ने बताया कि इस सहायता से यूक्रेन की सेना को युद्ध क्षेत्र में मदद मिलेगी। पैकेज में वायु रक्षा मिसाइलें, तोपखाना राउंड, एंटी-आर्मर मिसाइलें और तीन मिलियन से अधिक राउंड छोटे हथियार व गोला-बारूद भी शामिल हैं। इस सहायता पैकेज के ऐलान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलादिमीर जेलेंस्की ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,”मैं नए रक्षा पैकेज के लिए सभी अमेरिकी लोगों, कांग्रेस और व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन का आभारी हूं। हमारे देश को स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने में यह मददगार होगा।