कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत राष्ट्रीय खेल दिवस पर हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद याद किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न खेलों जैसे चेस, कैरम, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात् विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर अपने अंतर्निहित प्रतिभा से पहचान कराया।
जिसमें लूडो गल्र्स गेम्स में प्रथम स्थान रजनी कुमारी एवं द्वितीय स्थान मनीषा कुमारी, लूडो बाॅयज गेम्स में प्रथम स्थान खुबलाल साव, द्वितीय स्थान शशांक सोनकर एवं तृतीय सूरज कुमार, चेस गल्र्स गेम्स में प्रथम स्थान कुमारी अनुराधा एवं चेस बाॅयज में प्रथम स्थान रिंकेश कुमार सिन्हा, बैडमिंटन बाॅयज में सूरज कुमार एवं पिंटु कुमार दास एवं बैडमिंटन गल्र्स गेम्स में प्रथम स्थान वैभवी श्री एवं रजनी कुमारी, कैरम बाॅयज गेम्स में प्रथम स्थान पिंटू कुमार दास एवं द्वितीय स्थान सुहैल अख्तर एवं कैरम गल्र्स गेम्स में प्रथम स्थान कुमारी खुशबू रानी एवं द्वितीय स्थान उषा कुमारी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद हमारे शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रखता है।
साथ ही इस अवसर पर हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन एवं उनके द्वारा राष्ट्रीय खेल हाॅकी में दिए गए विभिन्न ऐतिहासिक योगदानों से अवगत कराया व प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन कि सराहना किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। मौके पर सीताराम यादव, डाॅ. पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, चुन्नु कुमार समेत सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी आदि लोग मौजूद थे।