मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत चोपनाडीह पंचायत स्थित बेलाडीह ताराटांड़ में चल रहे 9 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शत चंडी महायज्ञ के चैथे दिन शनिवार को शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के यज्ञाचार्य परमेश्वर शास्त्री जी महाराज ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। यज्ञ मंडप व मातारानी मंदिर के समीप चल रहे हवन कार्य व पंडितों के मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया है। यज्ञ मंडप व माता रानी मंदिर की परिक्रमा को लेकर बेलाडीह, ताराटांड, चोपनाडीह, जगदीशपुर समेत अगल बगल गांवों के सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप व माता रानी मंदिर की परिक्रमा कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं यज्ञाचार्य परमेश्वर शास्त्री जी ने बताया कि रात्रि 9 बजे से प्रतिदिन रासलीला का आयोजन किया जाता है। महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति अध्यक्ष मुंशी यादव, सचिव बाबूलाल यादव, कोषाध्यक्ष द्वारिका यादव, चंदन यादव, बीरेंद्र यादव, रणजीत यादव, सुभाष यादव, दयानन्द यादव, विकास विकल, विकास यादव, अरुण यादव, विजय यादव, शंकर यादव समेत यज्ञ समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।