खूंटी। सायको से अड़की के रायटोड़ांग होते हुए चाटम हुटुब गांव की ओर जाने वाले जंगली क्षेत्र की घाटी में शुक्रवार की रात यात्रियों से खचाखच भरा सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
मरने वालों में अड़की थानांतर्गत ग्राम मदहातु टोला मलूटी के ग्राम प्रधान गिदीयोन भेंगरा (38) और उसकी पत्नी सेतेंग भेंगरा (37) की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चाटम हुटुब गांव के बिरसा टोपनो (35) और मोती चुटिया पूर्ति (18) नामक युवती की मौत देर रात सदर अस्पताल खूंटी में इलाज के दौरान हो गई। दुर्घटना में घायल हुए आठ ग्रामीणों का इलाज सदर अस्पताल खूंटी में किया जा रहा है।
घायलों में चाटम हुटूब गांव के शंकर पहान, राजा नायक, महादेव नायक, सिनी टोपनो, नौरी चुटिया पूर्ति, पांडी नायक, बिजला मुंडा और 10 वर्षीय बच्चा अजय नायक हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कई ग्रामीणों को भी मामूली चोट लगी है। अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि वे सभी सायको साप्ताहिक हाट से शुक्रवार शाम उक्त वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।
घायलों के अनुसार सवारी वाहन का चालक नशे में वाहन चला रहा था। नशे में होने के कारण चालक ने घाटी के तीखे ढलान में वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में दो बार पलट गई। दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। बाद में कुछ ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली, तो इसकी सूचना अड़की थाना की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर अड़की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास से आए ग्रामीणों की मदद से घायलों को उठाकर अन्य वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा। बताया गया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। दुर्घटना में मरे चारों लोगों के शव का शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया।