धनबाद। धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार पर पुलिस प्रशासन और बीसीसीएल द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करना सीआईएसएफ के जवानों को महंगा पड़ गया। आलम यह हुआ कि स्थानीय ग्रामीणों से घिरे सीआईएसएफ जवानों की जान पर बन आई। जिसके बाद सीआईएसएफ जवानों को वहाँ कई राउंड फायरिंग कर अपनी जान बचानी पड़ी।
बताया जाता है कि झरिया के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के लोदाना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी में देव प्रभा आउट सोर्सिंग से सैकड़ों की संख्या में कोयला चोर बाइक से बोरे में भरकर कोयला ले जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे सीआईएसएफ के एक अधिकारी की नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारी और जवानों ने कोयला चोरों को मौके से खदेड़ दिया। इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने एक कोयला चोर को मौके पर ही धरदबोचा। इसकी खबर मिलते ही पास के बालूगद्दा से सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष मौके पर पंहुच गए और सीआईएसएफ को चारो ओर से घेर कर उनपर पत्थरबाजी करने लगे। सीआईएसएफ की टीम अपने आप को घिरता देख उन्होंने 8 से 10 राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर चारों ओर से घिरे सीआईएसएफ जवानों की जान बची ।
वहीं पत्थरबाजी में करीब एक दर्जन सीआईएसएफ जवानों को चोटे आई है। इसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। मामले को लेकर मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के अधिकारी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया की बलूगद्दा की ओर से आए लोगो ने हमलोगो पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसमे कई जवान घायल हो गए। जान बचाने के लिए हमलोगो को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बाद में घनुवाड़ीह ओपी और लोदना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। सीआईएसएफ ने मामले की लिखित शिकायत घनुवाडीह ओपी में की है।
झरिया थाना, घनुवाडीह ओपी और लोदना ओपी क्षेत्र तीनो के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुजामा के देव प्रभा आउट सोर्सिंग से कोयला तस्करों द्वारा दिन रात कोयले की चोरी करवाई जाती है और रात में प्रतिदिन चार से पांच ट्रक कोयला लोड कर बाहर भेजा जाता है।