धनबाद। धनबाद में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई को रोकने के लिए यहां के लोगों की ओर से किए जा रहे चिपको आंदोलन का भी बीसीसीएल के अधिकारियों पर असर नहीं हो रहा है। इससे लोगों में अब बीसीसीएल के प्रति आक्रोश पनपने लगा है। एक ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला। दरअसल माइनिंग के लिए बीसीसीएल के सुरक्षा बलों और अधिकारियों की देख रेख में हो रही पेड़ों की कटाई को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चों ने जंगल की कटाई कर रहे बीसीसीएल कर्मियों, अधिकारियों एवं उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को उल्टे पाव लौटने पर विवश कर दिया। इस वरोध की वजह से एक बार पुनः सैकड़ों पेड़ कटने से बच गए।
धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित गोपालीचौक के 13 नम्बर से 17 नंबर के बीच स्थित एक किलोमीटर तक फैले हरे भरे जंगल को काटने पहुंची बीसीसीएल की टीम का स्थानीय लोगों ने खुलकर विरोध किया। मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़ ने न सिर्फ सड़क पर उतर कर इसके खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि उग्र रूप अपनाते हुए यहाँ के करीब 2 हजार पेड़ो को काटने पहुंची बीसीसीएल की टीम को यहां से बैरंग लौटने पर विवश कर दिया।
बीसीसीएल पीबी एरिया प्रबन्धक ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग को पत्र भेज वन विभाग से यहां स्थित करीब दो हजार पेड़ो को काटने का आदेश प्राप्त किया है, ताकि यहां उत्खनन कर कोयला निकाला जा सके। जिसके बाद यहां की स्थानीय जनता एवं पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ो की होने वाली अंधाधुंध कटाई को रोकने के लिए चिपको आंदोलन शुरू किया था। जिसके तहत पिछले दिनों सैकड़ो महिला एवं बच्चों ने यहाँ के पेड़ों से चिपक कर पेड़ो को कटने से बचाया था।
आज एक बार पुनः बीसीसीएल पूरे ताम झाम के साथ यहां स्थित पेड़ो को काटने के लिए पहुंची थी। कुछ पेड़ों को बीसीसीएल द्वारा काटा भी गया। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना लोगों को मिली लोग मौके पर जुट गए और अपना विरोध जताते हुए बीसीसीएल की टीम को यहां से चलता कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद में प्रदूषण चरम पर हैं। ऐसे में पेड़ो की कटाई उचित नही हैं। यदि बीसीसीएल को कोयले का उत्खनन करना ही है तो वह अंडरग्राउंड माइनिंग करे, न कि पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुकशान पहुंचाए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया और इसपर वार्ता कर इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए और बीसीसीएल की टीम को वहां से चलता किया।