जयनगर (कोडरमा)। धनबाद गया रेलखंड के बीच परसाबाद स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप पोल संख्या 370 से 371 के बीच रेलवे द्वारा रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया। वहीं ग्रामीणों ने पॉल संख्या 370 से 371 के बीच रेलवे अंडरपास या ओवर ब्रिज को अतिशीघ्र निर्माण कराने को लेकर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी को लिखित आवेदन दिए।
आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि यदुडीह हाल्ट और परसाबाद रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 5000 की जनसंख्या है और हम लोगों को तीन सौ एकड़ में खेती-बारी भी रेलवे लाइन के दक्षिणी छोर में स्थित है, जिसपर हमलोग खेती करके जीवन-यापन करते हैं। वहीं रेलवे द्वारा आने जाने का रास्ता बंद करने से हमलोगों को खेती बारी और आवागमन बंद हो जाएगा, जिससे हम सभी ग्रामवासी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे तथा रहने सहने योग्य जमीन भी रेलवे के दक्षिणी दिशा में है।
रास्ता बंद होने से हम लोगों को बेघर होने की संभावना है। यहां तक कि कोडरमा कोवार एवं जीटी रोड बरकट्ठा को जोड़ने वाला यह एक मुख्य मार्ग है, इसी गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निर्माण हुआ है, जो रास्ता बंद होने से सभी के लिए समस्या उत्पन्न हो जाएगी। मौके पर मुखिया विनोद दास, पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, विजय राणा, राजेश दास (शिक्षक), उमेश दास, प्रेमचंद दास, कैलाश दास, जवाहर दास, दशरथ दास, धनेश्वर दास, सिकंदर दास, शंभू दास, विजय पासवान, चंदन पासवान, रामलाल दास, सहित सभी ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे।