मरकच्चो (कोडरमा)। जर्जर साप्ताहिक हाट इस बार जिला परिषद से शेड बनवाकर काफी खूब सूरत कर दिया गया है, मगर बाजार परिसर में घरों का गंदा पानी का निकासी करने, बाजार परिसर में खटाल रहने, गोबर, मलमूत्र इकठ्ठे करने तथा बाजार परिसर में दूषित गन्दे जल जमाव होने से आस-पास रहने वाले ग्रामीणों व साप्ताहिक हाट आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है एवं लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसे लेकर ग्रामीणों के द्वार एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त को भी एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा था। वहीं कुछ दबंग किस्म के लोग किसी की नही सुनते हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को बीडीओ सह सीओ पप्पु रजक, पूर्व प्रमुख सावित्री देवी, पंसस नितिन चन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से मरकच्चो साप्ताहिक हाट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खटाल मालिक राजकुमार यादव से खटाल व गोबर को दो दिनों के अंदर हटा लेने को कहा गया। वहीं ठेकेदार को पानी जमे स्थल व गोबर हटाये जाने वाले जगह को बाजार में कराए गए ईंट का सोलिंग करने को कहा। मौके पर प्रदीप राम, प्रवीण चंद्र गुप्त, विपिन कुमार बर्णवाल, सुजीत वर्मा, अजय कुमार मोदी, शमसाद आलम, मुरारी कुमार आदि मौजूद थे।