WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ । रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पर विनय अग्रवाल के ग्रुप का कब्जा हो गया। मतगणना के बाद विमल बुधिया की टीम बुरी तरीके से धराशाई हो गई चुनाव पदाधिकारियों ने जब रिजल्ट सुनाया तो विनय अग्रवाल ग्रुप में जोश की लहर दौड़ गई। चेंबर भवन में ही नारेबाजी भी शुरू हो गई। विनय कुमार अग्रवाल 642 वोट लाकर एक नंबर पर रहे। इसके बाद गोपाल शर्मा 637, अमरेश गणक 585, मंजीत साहनी 584, अमित कुमार सिन्हा 581, संतोष तिवारी 569, विमल बुधिया 567, मनोज चतुर्वेदी 565, विष्णु पोद्दार 528, जितेंद्र प्रसाद डब्ल्यू 526, भूपेंद्र सिंह 504, दिनेश पोद्दार 498, मुरारी लाल अग्रवाल 498, विजय मेवाड़ 479 और इंद्रपाल सिंह सैनी 446 लाकर कार्यकारिणी के सदस्यों में विजई घोषित किए गए।