हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था अब चुस्त—दुरुस्त होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए।
इस नई व्यवस्था के तहत सिक्योर्ड सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक विश्वविद्यालय को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाले एजेंसी को अब प्रतिनियुक्ति सुरक्षाकर्मी का व्हाट्सएप नंबर तथा ड्यूटी चार्ट कुलपति के साथ-साथ सभी अधिकारियों को उपलब्ध करवाना होगा।
कुलपति स्वयं तथा अधिकारी कभी भी व्हाट्सएप कॉल द्वारा सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति की जांच करेंगे। प्रतिनियुक्ति स्थान पर सुरक्षा कर्मी के नए नहीं पाए जाने पर एजेंसी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कुलपति के इस निर्णय से विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने के आसार प्रबल हुए हैं। इस कार्यवाही की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दो-तीन वर्षों से गलत कार्यों के लिए विश्वविद्यालय की चर्चा में खूब रही। विश्वविद्यालय में कई बार चोरी की बड़ी घटना भी घटित हुई। विश्वविद्यालय के अतिथि भवन एवं विज्ञान भवन को रात में कई बार गलत कार्य के लिए उपयोग किया गया। इसकी जानकारी उस समय के कुलपतियों तथा संबंधित अधिकारियों को दी गई। दुर्भाग्य से विश्वविद्यालय की ओर से खानापूर्ति वाली जांच करवाई गई तथा किसी को उत्तरदाई नहीं ठहराया गया। कोई सख्त कदम भी नहीं उठाया गया।