रांची। विश्व हिन्दू परिषद ने झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड को भंग करने की मांग की है। बोर्ड की ओर से अनर्गल निर्णय लेने एवं कई प्रमुख मंदिरों की पुरानी कमेटी को भंग करने को गलत बताया गया। इस मसले को लेकर आगे की रणनीति तय करने को लेकर गुरुवार को विहिप एवं शहर के कई प्रमुख मंदिरों से संबद्ध श्रद्धालुओं की बैठक हिनू में हुई।
बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने की। बैठक में धार्मिक न्याय बोर्ड के द्वारा चार मंदिरों में नई कमेटी का गठन करने को लेकर चर्चा हुई। प्रांत उपाध्यक्ष ने कहा कि न्यास बोर्ड ने पिछले दिनों चार मंदिर का टीम को भंग करते हुए नई टीम का गठन किया है। इसका विरोध सभी मंदिर की कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में पहाड़ी मंदिर की पुरानी कमेटी का दस दिन से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया की धार्मिक न्यास बोर्ड को भंग करने की मांग की जायेगी। धार्मिक न्यास बोर्ड प्रदत शक्ति का दुरुपयोग कर रही है और सनातन धर्म के विरुद्ध कार्य कर रही है। कमेटी को भंग करने से पहले पुरानी कमेटी के साथ बैठक होना चाहिए था। इसके अलावा हिन्दू नामधारी संगठन के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिए था।