कोडरमा। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की ओर से बुधवार को ध्वजाधारी धाम परिसर में जिला कमेटी के बैठक आयोजित कर भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि सह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष राणा, प्रदेश महासचिव हीरामन मिस्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल राणा, प्रदेश संयुक्त सचिव भुवनेश्वर राणा, अधिवक्ता मौजूद थे। बैठक की शुरुआत जिलाध्यक्ष सुभाष राणा सहित अतिथियों ने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ज्ञानी जैल सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के आह्वान पर 12 जनवरी को रांची में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सामाजिक संगठन के साथ-साथ प्रखंड एवं जिला कमेटी को पुनर्गठन करने पर विस्तृत चर्चा किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ज्ञानी जैल सिंह जो बढ़ई समाज से आते थे। वह देश के सतावें राष्ट्रपति बने थे। इस समाज की प्रति एक महत्वपूर्ण प्रेरणा दायक थे, हम समाज को उनके प्रेरणा के लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का संगठन गांव स्तर से लेकर प्रखंड, जिला प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर है।
वहीं उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा, तभी हम समाज के विकास के साथ-साथ अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 12 जनवरी को रांची में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रखंड व जिला स्तर से विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद कार्यकाल पूरा किया गया, सभी प्रखंडों का प्रखंड कमेटी का विस्तार कर संगठन को और भी मजबूत प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश कर प्रदेश महासचिव हीरामन मिस्त्री ने कहा कि विश्वकर्मा समाज एक सुशासन समाज है, जो हमेशा समाज के विकास के प्रति सोचता है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास तभी संभव है जब अपने-अपने घरों में एक बेहतर शिक्षा और संस्कार देंगे। कार्यक्रम को अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल राणा सहित कई समाज के वरीय पदाधिकारी व समाजसेवी ने संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे। बैठक में जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों द्वारा नवनियुक्त डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर राणा एवं कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार राणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आगामी 29 दिसंबर को जिला कमेटी की बैठक मरकच्चो में आयोजित किया गया है।
मौके पर सुखदेव राणा, रामचंद्र राणा, मनोज राणा, गंगाधर राणा, लालजी राणा, अरुण राणा, शंकर राणा, राजू राणा, सिकंदर राणा, रंजीत कुमार राणा, सुभाष शर्मा, मनोज राणा सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।