कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबन्धन पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी। जिसमें जिले के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए। बैठक में शामिल दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए एसडीओ श्री मीणा ने कहा कि आगामी 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए वार्षिक विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण, कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष से लेकर छूटे हुए अन्य लोगों का वोटर कार्ड बनाया जाएगा, साथ ही अभियान के दौरान वोटर कार्ड में नाम में सुधार आदि का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में आप सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षित है।
वहीं युवाओं से अपील करते हुए एसडीओ ने कहा कि जिन युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में नही है, वे अपने नजदीकी बीएलओ से सम्पर्क कर निर्धारित फाॅर्म को भर दें। वहीं उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एक जून से लेकर 16 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों का रेशनेलाइजेशन से सम्बंधित कार्य, मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों का निराकरण, कंट्रोल टेबल का अपग्रेडेशन, प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी आदि के कार्य किये जायेंगे जबकि 17 अक्टूबर से लेकर 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन, दावा आपत्ति प्राप्त करने व उसका निराकरण आदि के कार्य किये जायेंगे, 22 अगस्त से लेकर 29 सितंबर तक मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूची, इपीआइसी में विसंगतियों को दूर करने आदि के कार्य किये जायेंगे।