पलामू। जिले के मनातू प्रखंड की बंशीखुर्द पंचायत के उप मुखिया सुलताना बीबी पति मुन्ना खान और वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया पति उदय सिंह और पंचायत सचिव बबन मांझी पर जाली हस्ताक्षर बनाकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। इस बाबत उप मुखिया सुलताना बीवी ने वार्ड सदस्यों के साथ गुरुवार को पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता को ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने कहा है कि मनातू के बंशी खुर्द पंचायत में मनमाने तरीके से पंचायती राज अधिनियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया पति उदय सिंह और पंचायत सचिव बबन मांझी के द्वारा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों का जाली हस्ताक्षर कर बिना कार्यकारी बैठक किए योजना पारित कर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है।
मुखिया प्रमिला देवी का हस्ताक्षर उनके पति उदय सिंह हर जगह करते हैं। मनरेगा योजना में पीसी 3 प्रतिशत लेकर मास्टर रोल में मुखिया पति मुखिया हस्ताक्षर करते हैं। अबुआ आवास में प्रत्येक लाभुक से 30 हजार रुपए लेकर पंचायत सचिव बबन मांझी और मुखिया पति उदय सिंह जियो टैग करते हैं। सिंचाई कूप निर्माण में पगड़ी के रूप में 20 हजार लेकर कुआं के स्वीकृति मुखिया पति एवं पंचायत सचिव रेकड़ खोलते हैं।
उप मुखिया जब पंचायत सचिव से किसी की कार्यकारिणी की जानकारी मांगते हैं तो मुखिया पति धमकाते हैं कि उप मुखिया से हटा देंगे। उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन बंशी खुर्द में बना हुआ है, लेकिन पंचायत सचिव कभी भी पंचायत भवन नहीं बैठते हैं। 15वीं वित्त योजना से 2020 में लाभुकों से दस-दस हजार रुपए लेकर कई योजना स्वीकृत की गयी है, लेकिन अभी तक काम चालू नहीं हुआ है।
उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने कहा है कि 15वें वित्त से सोलर लाइट लाकर मुखिया पति अपने घर में रखे हैं, किसी के घर नहीं लगा है। ग्राम बंशी खुर्द में मोगल खान का पूर्व में इंदिरा आवास मिला है, जो अधुरा पड़ा है। उस पर अबुआ आवास बनाया जा रहा है। 80 हजार रुपए निकासी भी कर लिया गया है। इसके अलावे मुखिया पति और पंचायत सचिव पर कई संगीन आरोप लगाया गया है।
उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने विधायक के साथ-साथ पलामू उपायुक्त, डीडीसी, पंचायती राज विभाग समेत आला अधिकारियों से शिकायत कर मुखिया प्रमिला देवी का वित्तीय शक्ति निरस्त करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत करने वालों में उप मुखिया सुलताना बीबी, वार्ड सदस्य रीना देवी, एमडी रफीक खान, सहबाल खान आदि मौजूद थे।
इधर, विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। जिला प्रशासन को इस पर तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी।