खूंटी। जिले के प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया सेंटर से जुड़ने का मौका है। जिला खेल पदाधिकारी के स्तर से इसके लिए 27 और 28 जुलाई को ट्रायल लिया जायेगा। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, खूंटी में इसके लिए निर्धारित डेट को सुबह 8 बजे से ट्रायल लिया जायेगा। इसमें जिले के 10 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वर्ग के लड़के, लड़कियां भाग ले सकती हैं। इस ट्रायल में सभी अहर्ता प्राप्त फुटबॉल खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। ट्रायल के आधार पर कुल 30 प्लेयर्स का (15 लड़का, 15 लड़की) का चयन होना है।
खेलो इंडिया सेंटर के लिए खूंटी जिले में भारतीय खेल प्राधिकरण की सहमति के बाद बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में एक सेंटर तैयार होना है। इसके लिए 30 ट्रेनियों का चयन किया जाना है। चयनितों को फुटबॉल के खेल की अच्छी ट्रेनिंग के अलावे इससे जुड़े खेल कीट, उपकरण भी मुहैया कराये जायेंगे। इसके लिए खूंटी में चयन ट्रायल 27-28 जुलाई को होना है। ट्रायल के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह भी साथ लाने होंगे।