पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह बराही पंचायत के कामत गांव में मंगलवार की सुबह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
महिला कुड़वा (कामत) गांव निवासी राजमोहन मेहता की 42 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी है। ग्रामीणों के अनुसार महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इस बीच ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों की मदद से महिला को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हुसैनाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार व जिला के वरीय अधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद दंगवार ओपी पुलिस बालू माफिया की मिलीभगत से दंगवार, बराही, बड़ेपुर सोन नदी से बालू का अवैध खनन व उठाव कार्य जारी रखा है। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।