रामगढ़। रामगढ़ शहर के पंचवटी एनक्लेव अपार्टमेंट में अक्सर घरेलू हिंसा और इव टीजिंग जैसे यौन शोषण के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। कभी मामला पति-पत्नी के बीच का होता है, तो कभी अधेड़ उम्र की महिला के साथ वारदात होती है। ऐसा ही एक मामला फिर पंचवटी अपार्टमेंट में हुआ है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिक भी दर्ज हुई है। 44 वर्ष की महिला शालू सिन्हा ने इव टीजिंग के मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पंचवटी अपार्टमेंट के ही ब्लॉक बी, फ्लैट नंबर 101 बी में रहने वाले अरुण गोयल को अभियुक्त बनाया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि अरुण गोयल के द्वारा उन्हें कई दिनों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जब भी महिला फ्लैट से मार्केट, मेडिसिन शॉप और अपने कोचिंग संस्थान के लिए निकलती है, तो अरुण गोयल घात लगाकर पार्किंग के पीछे छुपकर गलत निगाह से घूरते हैं। कोई आसपास नहीं होने पर अश्लील इशारे करते हैं। इसके अलावा उनका पीछा करते हुए थाना चौक में स्थित कोचिंग संस्थान तक चले जाते हैं। कोचिंग संस्थान से वापस लौटते हुए भी पीछा करते हैं। अपार्टमेंट में पहले पहुंचकर एंट्रेंस गेट पर बैठे रहते हैं और फिर पार्किंग तक पहुंच जाते हैं।
पीड़िता और उनके पति ने कई बार अन्य फ्लैट के मालिकों के साथ मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। गत तीन नवंबर को जब पीड़िता कोचिंग संस्थान से अपार्टमेंट पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए अरुण गोयल उनके पास पहुंचा और उनका हाथ पकड़ लिया। जब वह हाथ छुड़ाकर सीढ़ियों से अपने फ्लैट की तरफ भागी तो पहले मंजिल तक अरुण गोयल ने उनका पीछा किया। 13 नवंबर को कैमरे की नजर से बचते हुए अरुण गोयल ने पीड़िता का दुपट्टा भी खींच लिया था। जब वह चिल्लाई तो उनके पड़ोसी वहां पहुंचे और अरुण गोयल वहां से भाग खड़ा हुआ।
पीड़िता ने बताया कि 23 जनवरी 2024 को उनके पति और बेटी बाहर गए हुए थे। उस वक्त भी फ्लोर के कॉरिडोर में देर रात अरुण गोयल घूमता हुआ पाया गया था। कई बार सोसाइटी के बड़े, बुजुर्ग और गणमान्य लोगों ने समझाने की कोशिश की। लेकिन अरुण गोयल पर किसी भी बात का असर नहीं होता।
रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में अरुण गोयल के खिलाफ प्राथमिकी 380/24 दर्ज की गयी है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच भी उन्होंने शुरू कर दी है।