बकरीद की तैयारी बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इस दिन हर मुस्लिम महिला बहुत अच्छे से तैयार होती है। वो ईद की तैयारी में कई दिनों से जुटी होती हैं। लेकिन फिर भी ईद वाले दिन तैयार होते वक्त कई सारी बातों का कंफ्यूजन होता है।
उन्हीं में से एक हैं हेयर स्टाइल जो लुक को कंप्लीट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो हम आपके लिए कुछ खास हेयर स्टाइल आइडिया लेकर आ रहे हैं। जब आप इन हेयर स्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट करेंगी तो वो परफेक्ट होगा।
स्लीक बन ट्रेंड
आप ईद के मौके पर साड़ी पहने या सूट स्लीक बन आपके लिए एक अच्छा हेयर स्टाइल ऑप्शन हो सकता है। इन दिनों ये हेयर स्टाइल ट्रेंड में है।अगर आप अपने साड़ी या सूट लुक को इस हेयर स्टाइल के साथ पूरा करेंगी तो बहुत हसीन लगेंगी।
स्ट्रेट हेयर स्टाइल
आप अपने लुक को सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं तो बालों को स्ट्रेट कर उन्हें ओपन छोड़ सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को आप किसी भी आउटफिट फिर चाहे वो सूट, साड़ी, एथनिक या वेस्टर्न कोई भी हो ट्राई कर सकती हैं।
वेव हेयर स्टाइल
ईद के लिए शरारा ड्रेस के साथ आप वेव हेयर स्टाइल लुक को ट्राई कर सकती हैं।इसके लिए आप पार्लर भी जा सकती हैं और घर पर भी आसानी से वेव हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
सॉफ्ट कर्ल स्टाइल
सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल आपके ईद लुक के लिए परफेक्ट है। आप एथनिक ड्रेस पहन रही हैं तो आपके लिए ये हेयर स्टाइल बेस्ट है।इस लुक में आप सभी से वाहवाही जरूर लुटेंगी।इस लुक में आप सभी से वाहवाही जरूर लुटेंगी।
पोनीटेल लुक स्टाइल
अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई करना एक अच्छा ऑप्शन है।इस स्टाइल को आप साड़ी, सूट, या लहंगे के साथ भी बना सकती हैं।