कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में वेब साइट डेवलपमेंट पर वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इसमें क्लास 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं रिसोर्स पर्सन के रूप में सेक्रेड हार्ट स्कूल की पूर्व छात्रा और इंजीनियरिंग का कोर्स कर रही शैली कुमारी उपस्थित रही। वहीं उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को वेबसाइट डेवलपमेंट के लाभ, वेबसाइट बनाने के तरीके, इसमें आने वाली चुनौतियां समेत अन्य बातों की जानकारी पावर पाॅइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा दी एवं बताया कि वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में छात्रों के लिए अपार संभावनाएं हैं।
जो बच्चे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी लाभप्रद होगा। इसके पहले विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने रिसोर्स पर्सन शैली कुमारी का स्वागत किया। वहीं उन्होंने कहा कि छात्रों की बेहतरीन के लिए स्कूल समय-समय पर हर तरह का वर्कशाॅप कराते रहता है ताकि छात्र अपने पसंदीदा क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।
मौके पर प्रवीण कुमार, फैयाज केशर, विक्रम कुमार, शंकर कुमार, पवन ठाकुर समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।