फैशन डेस्क: महिलाओं को फैशन ट्रेंड का काफी सौख होता है अक्सर वो चाहती है की ऐसा ऑउटफिट लुक बेहद ही खुबसूरत लगे।आज हम इस फैशन वीक में कुछ खाश खूबसूरत साड़ियों का ट्रेंड लेकर आये है जिसे प्रयोग कर आप भी खुद को दे सकती है नया लुक ।अगर एक और ट्रेडिशनल वियर साड़ी की बात करें तो शिफॉन तक हर तरह के फैब्रिक में खूबसूरत साड़ी डिजाइन देखी जा सकती हैं।
साड़ी के फ्रिल डिजाइन से लेकर फ्रिंज स्टाइल तक, हर चीज में परफेक्ट फ्यूजन दिखा। राउंड नेक स्टाइल की सिल्क की साड़ी पहनकर इस मॉडल ने रैंप वॉक किया।
जैसा कि फैशन डिजाइनर अर्टिजॉय गुप्ता ने इस साल के फैशन वीक में अपने साड़ी कलेक्शन का प्रदर्शन किया, आप भी इसके विपरीत और ग्लैमर को महसूस कर सकते हैं।
वहीं डायना पेंटी भी डिजाइनर श्यामल और रोल प्लेइंग ड्रेस में कुछ कम नहीं दिखीं। इस फैशन वीक में खूबसूरत साड़ियों और ब्राइडल लहंगों की कोई कमी नहीं थी।
इसके साथ ही पहनी गई इस साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं। इसे अब्राहम और टैगोर जैसे मशहूर डिजाइनरों ने डिजाइन किया है।
फैशन डिजाइनर सिवन और नरेश द्वारा डिजाइन की गई फ्रिंज स्टाइल की साड़ियां भी काफी स्टाइलिश दिखती हैं।साथ ही इस साड़ी के साथ पहनी गई ज्वैलरी इस साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बना रही है।
आरपार देखें यह साड़ी बहुत ही आकर्षक है। फैशन डिजाइनर रब्बानी और रेखा की डिजाइन की हुई ग्रे कलर की यह साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।इस साड़ी को भी फैशन डिजाइनर श्यामल और प्रीओ ने डिजाइन किया है। यह साड़ी बेहद खूबसूरत और सिंपल है। साड़ी कलर और ब्लाउज कलर का combination बेहद Elegant look दे रहा है।
रेड कलर की यह साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है और हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहनी जाने वाली यह साड़ी काफी स्टाइलिश लुक देती है-