WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। शनिवार की अहले सुबह भी बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र के बीहट गांव की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीहट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-21 गुरुदासपुर टोला निवासी भूषण महतो का पुत्र छोटू महतो उर्फ फुलटुस लौआगाछी छोटी लाइन के बगल में उसके डेरा पर अपने पिता के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान अहले सुबह करीब तीन बजे पिता के सामने ही गोली मार दिया।
गोली की आवाज सुनकर जब तक पिता की नींद खुली अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए तथा छोटू महतो उर्फ फुलटुस की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मजदूर की हत्या से हर कोई मर्माहत है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।