जमशेदपुर। उलीडीह पुलिस ने रामनगर सूर्य मंदिर के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे अनीस कुमार मंडल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा का रहने वाला है। अनीस के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है।
सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की है। सिटी एसपी ने बताया कि दो मई को रामनगर के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अनीस का विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर उसने कुछ दिन पहले ही एक साथी से हथियार लिया और मारपीट का बदला लेने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था। घटना की अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अनीस पूर्व में भी जेल का चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया है।