पलामू। डालटनगंज के छहमुहान पर युवा कांग्रेस एवं युवा इंटक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को संसद भवन में घुसपैठ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष परवेज अली उर्फ मुन्ना खान एवं युवा इंटक के अध्यक्ष शशांक सुमन ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, इंटक के प्रभारी एवं पीसीसी डेलीगेट मिथिलेश सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यानंद दुबे शामिल थे।
मौके पर चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि वर्तमान की नरेंद्र मोदी सरकार जो कमियां है, उसे संसद में उठाने ही नहीं दे रही है, जिन 15 सांसदों को आवाज उठाने पर निलंबित किया गया, उनमें से नौ कांग्रेस के हैं। सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। संसद में घुसपैठ और संवैधानिक घटना हुई है, इससे प्रमाणित होता है कि सरकार द्वारा सुरक्षा पर दिए गए सारे बयान गलत एवं झूठे हैं।
यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष शशांक सुमन ने कहा कि संसद के अंदर सुरक्षा में चूक हुई और भाजपा अपने सांसद का बचाव कर रही है, वह संविधान विरोधी है और इस तरह के अपराध के लिए अमित शाह को त्यागपत्र देना चाहिए, जब लोकतंत्र का मंदिर सुरक्षित नहीं तो आवाम कैसे सुरक्षित रहेगी।