मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत देवीपुर पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन पंचायत सचिवालय परिसर देवीपुर के समीप किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुष्पेंद्र, मुखिया बेदु साव, बीपीओ राकेश रंजन, एमओ कमल किशोर सिंह उपस्थित थे।
शिवर में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में तकरीबन सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ी। शिविर में ग्रामीणों के द्वारा सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास व धोती साड़ी लुंगी, कम्बल व पौधा वितरण में था। इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुष्पेंद्र व मखिया बेदु साव ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से किया जा रहा है।
लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है।