WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित हो रहे “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार“ कार्यक्रम के तहत शिविरों में सखी मंडल की दीदियों को चेक प्रदान कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार“ कार्यक्रम के तहत कैश क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड 47 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश निधि हेतु चेक सौंपा गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी कोडरमा द्वारा सखी मंडल के महिला सदस्यों को चेक प्रदान किया गया। जिसके पश्चात् दीदियों द्वारा इस पैसे से रोजगार के रूप में उपयोग में लाने की बात कही गई। साथ ही खुशी व्यक्त करते हुए सखी मंडल की दीदियों द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।