कोडरमा। चाराडीह चेचाई स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में सीसीए ने अंतर्गत अंतर वर्गीय स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन की गई। जिसमें कक्षा तृतीय से कक्षा नवम तक के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। स्लो साइकिल रेस में बच्चों को अपना शरीर व साइकिल का संतुलन बनाकर स्लो चलते हुए सबसे देर में विनिंग पॉइंट पहुंचना था। जिसमें कई राउंड के रेस के बाद इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा चतुर्थ के अविनित कुमार द्वितीय स्थान कक्षा नवम की आस्था कुमारी एवं तृतीय स्थान कक्षा तृतीय से सुभाष साव ने प्राप्त किया।
सभी विजेता खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया। वहीं निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि स्लो रेस बहुत ही कठिन प्रतियोगिता होता है। इसमें संतुलन बनाकर आगे बढ़ना आसान नही होता है। इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर खेल कूद की भावना बढ़ता है। यह प्रतियोगिता को शिक्षक चंदन कुमार चौधरी के देख रेख में सम्पन्न हुआ। मौके पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।