कोडरमा। समर्पण एवं आरएमआई की ओर से ग्राम जरगा, कुंभियातरी एवं बेंदी में कुल 66 गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ पोषण शिविर आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षक मेरियन सोरेन के द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच व्यक्तिगत साफ़-सफाई को लेकर विस्तार रूप से बताया गया, तत्पश्चात महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, प्रसवपूर्व चार जांच, आई.एफ.ए की गोलियां लेने के महत्व, गर्भावस्था और प्रसव के दौरान होने वाले संकेत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने, सहिया दीदी के संपर्क स्थापित बनाए रखना आदि पर जागरूक किया गया।
वहीं एएनएम मंजू कुमारी के द्वारा समय-समय पर कई तरह के खाद्य पदार्थों से मिलकर बना संतुलित आहार को लेकर विस्तार से बताया गया। वहीं सहिया कविलाश देवी के द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु को बेहतर देखभाल कैसे करते है, साथ ही नवजात शिशु को स्तनपान कराने के तरीके, पूरक आहार एवं बच्चे की संपूर्ण टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया। इस शिविर के दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सूजी का हलवा एवं खिचड़ी बना कर खिलाया गया एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी माताओं को न्यूट्रीमिक्स फूड दलिया वितरण किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में सेविका संजू देवी, माधुरी देवी, सहिया मंजू देवी, सहायका कविता देवी, समर्पण के कार्यकर्ता मनीष लहेरी, नीलेश यादव, बिमला देवी, जितेंद्र अगेरी, बबिता देवी, राहुल कुमार भुइयां की अहम भूमिका रही।