सेन्हा-लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा पंचायत अन्तर्गत कोराम्बे रानी टोंगरी से पैर फिसलने के कारण एक युवक नीचे गिर गया। जिससे बांया पैर टूट गया और गम्भीर अंदरूनी चोट लगने के कारण उसकी मौत घटना स्थल पर हो गया। मृतक का पहचान इचरी टेंगरिया निवासी स्वर्गीय रामचन्द्र उराँव का 20 वर्षीय पुत्र विरेन्द्र उराँव के रूप में किया गया वही बताया जाता है कि गांव में शादी समारोह था। और गांव में तेतर टोली से आया शराती लोग का स्वागत के पश्चात विरेन्द्र उराँव शराब के नशे में देर शाम रानी टोंगरी की ओर घूमने गया था।
कुछ ही समय के बाद उसके गिरने की सूचना ग्रामीणों को मिला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को मिलते ही उनके निर्देश पर स0आ0नि0 जमशेद खान शस्त्र बल के साथ मृतक का घर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया। घटित घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों का कहने के अनुसार युवक की मौत टोंगरी से गिरने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है।