WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन संख्या 13305 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मरकच्चो थाना क्षेत्र के चोपनाडीह निवासी निरंजन दास (24) परसाबाद स्टेशन पर धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोडरमा जाने के लिए आया था। वह विपरीत दिशा से प्लेटफार्म बदल रहा था। इस बीच ट्रेन आ गई और युवक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी कटकर मौत हो गई है। युवक के साथ उसकी मां भी थी। दुर्घटना देखकर उसकी हालत भी खराब हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।