पलामू। बिहार में खपाने से पहले शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। इस अवैध धंधे में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तीन तस्कर बिहार के, एक पिपरा का निवासी है। पिपरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि होलेया मोड़ से कुंड के तरफ जाने वाली निर्माणाधीन सड़क के रास्ते एक अल्टो सुजुकी वाहन में शराब लोड कर बिहार की तरफ जाने की योजना है। अगर त्वरित कार्रवाई की जाए तो तस्कर शराब के साथ पकड़े जा सकते हैं। सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर किया गया।
होलेया मोंड़ से कुंड की तरफ जाने वाले निर्माणाधीन सड़क में कुड़वा ग्राम से आगे चेकिंग लगाया। वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 16 बजे एक काले रंग की मोटरसाइकिल (बीआर 26 क्यू 5098) पर सवार दो व्यक्ति एवं उसके पीछे एक कार (जेएच01ईएक्स 3239) (जिसमें सवार दो व्यक्ति) आता हुआ दिखाई दिया। उक्त दोनों वाहन चेकिंग प्वाइंट के पास नजदीक आने के बाद पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया जिसे चेकिंग में शामिल पुलिस बल के सहयोग से रोक लिया गया। पूछताछ के क्रम में चारों व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग कार वाहन में देशी शराब कार्टुन में लोड कर टंडवा (बिहार) बेचने जा रहे थे, जिसके लिए दो लोग मिलकर बजाज पल्सर पर सबार होकर अल्टो से आगे आगे चल रहे थे, ताकि पीछे अल्टों में सबार व्यक्ति को रास्ते में अगर कहीं पुलिस हो तो उसकी सूचना दी जा सके एवं दो लोग अल्टो में बैठ कर शराब के साथ चल रहे थे ताकि उक्त देशी शराब को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा सके।
कार की तलाशी के क्रम में 21 कार्टुन में भरी 1008 बोतल देशी शराब बरामद हुई। कार एवं बाइक को जब्त किया गया। बाइक पर सवार तस्करों में युवराज सिंह , धीरज कुमार एवं कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार यादव तथा विकास कुमार शामिल हैं।