बोकारो: बोकारो जिलान्तर्गत जरीडीह प्रखंड के एनएच 23 बालीडीह टॉल प्लाजा में 1033 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन हुआ।| इस दौरान 1033 एम्बुलेंस के जिला प्रबंधक श्री अशोक राणा ने कहा कि नेशनल हाईवे में किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर इस सेवा का सीधा लाभ जनता को निशुल्क मिलेगा। इस विषय में श्री राणा का कहना है कि इस सेवा का संचालन ज़िकितजा हेल्थ केअर लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है जो इस क्षेत्र में पहली बार निशुल्क 1033 एम्बुलेंस सेवा होगी।
नेशनल हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं से घायल व्यक्ति को समय पर ईलाज मिलने से जिंदगी बच सकती है। इसी क्रम में यह निःशुल्क 1033 एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ की गई है। मौक़े पर श्री राणा का यह भी कहना था कि ये सेवाएं सिर्फ नेशनल हाईवे में होने वाली आकस्मिक दुर्घटना में राहत के कार्य के लिए की जाएगी पर किसी की जान बचाने के लिए कोई भी नियम मानवीयता की कीमत पर मान्य नहीं है। |