बोकारो: डीपीएस बोकारो के 10वीं कक्षा के छात्र अभिनीत शरण द्वारा बुजुर्गों की मदद हेतु बनाया गया प्रोजेक्ट ईट-वेल- एंटी शेकिंग स्पून फॉर ओल्ड पीपुल को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित कर लिया गया है। रांची के नामकुम में जैक परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला के दौरान पूरे जिले से एकमात्र अभिनीत का यह प्रोजेक्ट चयनित हुआ। जिले से 21 और पूरे झारखंड से 158 प्रतिभागियों के बीच कुल 14 प्रतिभागी नेशनल के लिए चुने गए जिन्हें प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इस कामयाबी के लिए उसे भारत सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बुजुर्गों में हाथ कांपने की समस्या के निदान को लेकर बनाए गए अपने इस प्रोजेक्ट के बूते अभिनीत अब देशभर के अन्य 59 प्रतिभागियों के साथ दो माह बाद जापान टूर और 50 हजार रुपए के नकद पुरस्कार के लिए योजना की अंतिम प्रतिस्पर्धा में शामिल होगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने अभिनीत को बधाई दी तथा राष्ट्र स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रदर्शनी में अभिनीत के साथ उसके गाइड टीचर मो. अब्दुल्लाह अंसारी भी शामिल हुए।