कोडरमा। पीएम जनमन प्रोग्राम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 184 बिरहोरों (आदिम जनजाति) को आयुष्मान भारत मुख्यालय जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया। इन बिरहोरों के लिए योजना के तहत 184 आयुष्मान कार्ड राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया। इसमें डोमचांच प्रखड के 44, कोडरमा के 41 चंदवारा के 2, सतगावां के 20, जयनगर के 17 और मरकच्चो प्रखंड के 51 बिरहोर शामिल हैं।
आयुष्मान मित्रों के द्वारा बिरहोरों के बीच इन आयुष्मान कार्डों का वितरण किया जा रहा है। गौरतलब हो कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त किया जाता है, लाल, पिला और हरा कार्ड के प्रत्येक सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर, योजना का लाभ ले सकते हैं, कार्ड के जरिये से किसी भी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल से 5 लाख तक का उपचार करवाया जा सकता है।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर पीएम जनमन प्रोग्राम के तहत जिले के सभी आदिम जनजातियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। योजना के तहत उपचार में आने वाले खर्च बीमा से वहन होता है, मरीज या उसके परिजनों से किसी प्रकार की राशि नही ली जाती है।