पलामू।जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित यह शिविर में आवास विहीन लोगों के लिये अलग से स्टॉल लगाकर अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त किये गये। 21 पंचायतों, छत्तरपुर, हुसैनाबाद व हरिहरगंज नगर पंचायत में भी एक-एक स्थान पर शिविर आयोजित कर अबुआ आवास के तहत कुल 3027 आवेदन प्राप्त किये गये।
सरकार द्वारा शिक्षा का विस्तार करने को लेकर चलाये जा रहे गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिये भी अलग डेडिकेटेड स्टॉल लगाये गये। इन स्टॉल पर 10वीं पास छात्र-छात्राओं से कुल 2715 आवेदन आये। इसी तरह बुधवार को 968 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं सर्वजन पेंशन योजना के लिये 175 आवेदन आये। आयुषमान कार्ड के लिये 79 व मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 141 आवेदन आये।
इन पंचायतो में लगा शिविर
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विश्रामपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 13 एवं 14 के लिए अंबेडकर भवन वार्ड 13 में, चैनपुर के करसो पंचायत में, छतरपुर के वार्ड नंबर 03 एवं 04 के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बारा के पास, हैदरनगर के खरगड़ा पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, हरिहरगंज प्रखंड के वार्ड नंबर 7 एवं 10 के लिए मोतीराज महिला कॉलेज के मैदान में, हुसैनाबाद प्रखण्ड के वार्ड नंबर 05 एवं 06 के लिए हरिजन स्कूल वार्ड नंबर 5 में, मनातू प्रखंड के मंझौली पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, मेदिनीनगर वार्ड नंबर 3 के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, मोहम्मदगंज के मोहम्मदगंज पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, नौडीहा बाजार के नावाटांड पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, नावाबाजार के इटको पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, नीलांबर पितांबरपुर के लेस्लीगंज पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, पांडू प्रखंड के पांडू पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, पड़वा प्रखंड के लोहड़ा पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, पांकी प्रखंड के हुरलोंग पंचायत भवन में, पिपरा प्रखंड के पिपरा पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, सतबरवा प्रखंड के रबदा पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, तरहसी प्रखंड के तरहसी पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में, उंटारी रोड प्रखंड के लहर बंजारी पंचायत के लिए प्रखंड कार्यालय भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।