गोड्डा। जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र स्थित झारखंड – बिहार सीमा पर पुलिस ने एक पिकअप वैन में आलू की बोरी में छुपाकर बिहार ले जा रहे 70 पेटी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि गुरूवार को वाहन जांच अभियान के दौरान हनवारा की ओर से आ रही पिकअप वैन तेज गति से बिहार की तरफ जा रहा थी।
इसी दौरान पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया गया। इसके बाद वाहन की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद पिकअप वैन में आलू का बोरा के अंदर छुपाकर ले जा रहे शराब की पेटी को देखा गया। उसके बाद चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भागने लगा। लेकिन चेकपोस्ट पर तैनात चौकीदार प्रकाश पासवान एवं शंकर पासवान ने पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर हनवारा थाना लाया गया।वाहन की गहन तलाशी लेने पर पिकअप वाहन पर 12 पैकेट (बोरा) आलू प्रत्येक पैकेट लगभग 40 किलो ग्राम का कुल 4.8 क्विंटल एवं आलू पैकेट के नीचे विदेशी शराब का कुल 70 बेटी प्रत्येक पेटी में 180 एमएल का 48 पीस कुल 3360 पीस जिसपर सात पीएम व्हिस्की फाइनेस्ट इंडियन स्प्रिट लिखा मिला।
इसके बाद पिकअप वैन चालक एवं उनके साथ वाले व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में चालक ने अपना नाम राजेश कुमार (23) और उनके साथ वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार बताया। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत हनवारा थाना में मामला दर्ज किया गया है।