हजारीबाग। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी से मिस फायरिंग से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान स्पेशल ब्रांच का बाल गोविंद बताया गया है। जवान के बाएं पैर में गोली लगी है। आनन-फानन में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। सुरक्षा में तैनात कर्मी पिंटू कुमार के सर्विस रिवॉल्वर से मिस फारिंग हुई।
राज्यपाल हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ कैंप में आयोजित 139 उप निरीक्षकों के पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही राज्यपाल के निकलने का समय हुआ। वैसे ही स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी-अपनी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी पर बैठने के बाद राज्यपाल का काफिला निकलने वाला ही था कि घटना घट गई। सेकेंड स्कॉट गाड़ी में स्पेशल ब्रांच के तीन कर्मी बैठे हुए थे। दो पिछली और एक आगे की सीट पर थे। पीछे में बैठे दोनों कर्मियों ने अपना सर्विस रिवॉल्वर सीट पर रख दी। इसी बीच पिंटू कुमार के हाथ से फायरिंग हो गई।