पाकुड़। पिछले 4 दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। लगातार तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमक रही है और वज्रपात भी हो रहे हैं।इस बारिश के बीच लोग अपनी दिनचर्या का कार्य भी कर रहे हैं। इस बीच एक दर्दनाक घटना घटी है। सोमवार की सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बाहर ग्राम में वज्रपात हो जाने से छत पर गया शुभम कुमार तिवारी (21) बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता फंटूश कुमार का लगभग 3 वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में दर्दनाक हादसा के शिकार हो गए और उनका देहांत हो गया था। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । शुभम कुमार अभी छात्र जीवन व्यतीत कर रहे थे और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी।उनके आकस्मिक निधन से परिवार वालों पर गहरा आघात लगा है। मालपहाड़ि व नगर थाने की पुलिस अस्पताल जाकर घटना की जानकारी हासिल की । पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।
जिला प्रशासन ने कराया है सावधान
मानसून प्रवेश के पूर्व उपायुक्त पाकुर ने अपने संदेश में कहा था कि जब भी कभी भी वर्षा हो तो पूरी तरह से सावधानी बरतें और अपने लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करें । उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि जब भी बारिश हो पानी पड़े आप खेतों को और रुख ना करें। बारिश से बचने के लिए किसी पेड़ या खुले स्थान पर किसी त्रिपाल के नीचे ना जाएं ।खाली पैर ना रहे। यदि आप कोई ट्राइबल कर रहे हैं तो आप किसी अच्छी जगह रुक जाए। जब बारिश हो रही हो तो ड्राइव ना करें। खुले आसमान के नीचे ,छत आदि में जाने से बचे।नदी तालाब झरना या खेतों में ना जाएं । कभी भी कहीं भी अनहोनी हो सकती है इसलिए सतर्क रहें ,सावधानी सुरक्षा का उपाय है।