WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। फ्रेया हॉस्पिटल फॉर वुमन एंड चिल्ड्रन में 35 वर्षीय महिला का सफल इलाज किया गया है। डॉ निधि निकुंज और डॉ श्वेता नारायण के नेतृत्व वाली टीम ने शुक्रवार को लेप्रोस्कोपी सर्जरी से ढाई किलोग्राम का ट्यूमर को निकाला है। डॉक्टरों ने गर्भाशय को भी बचा लिया। 48 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रखने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉ श्वेता नारायण ने कहा कि ट्यूमर के आकार को देखते हुए किसी और अस्पताल में मरीज का ओपन सर्जरी किया जाता लेकिन हम लोगों ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया है। तीन महीने के बाद मरीज गर्भधारण कर सकती है। मरीज के पति ने कहा कि फ्रेया अस्पताल आकर इलाज कराना सही निर्णय रहा।