कोडरमा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग ने कोडरमा के सहायक निबंधक मिताली शर्मा को 10 हजार रुपये घूस लेते शुक्रवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की ओर से जानकारी दी गयी कि वादी रामेश्वर प्रसाद यादव के शिकायत पर कार्रवाई की गयी। वे कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति के सदस्य हैं, जो बीज वितरण केलिए नोडल एजेंसी है। गत 16 जून को सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने व्यापार मंडल का निरीक्षण कर स्पष्टीकरण मांगा था। इस पूरे मामले में सहायक निबंधक ने स्पष्टीकरण से बचने के लिए 20 हजार घूस की मांग की थी। कहा था कि अगर घूस नहीं देना चाहते तो आवश्यक कार्यवाही के लिए तैयार रहें जिसको लेकर वादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
एसीबी डीएसपी सादिक़ रिज़वी ने बताया मामले के सत्यापन के बाद छह जुलाई को कांड संख्या 05/23 दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को अग्रिम राशि 10 हजार घूस लेते हुए मिताली शर्मा को गिरफ्तार किया गया।