लोहरदगा। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर भवन लोहरदगा में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला के सरकारी विद्यालयों के बच्चे शिक्षा, खेल समेत अन्य क्षेत्रों में काफी अच्छा कर रहे हैं। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में रिजल्ट बेहतर हो रहा है। यहां के सरकारी विद्यालयों के बच्चे आईआईटी जेईई परीक्षाएं पास कर रहे हैं। अभी बीते माह थाईलैण्ड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में यहां के आवासीय विद्यालयों के बच्चों ने स्वर्ण व रजक पदक हासिल किये हैं।
इन छात्राओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुडू की मुस्कान कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासी विद्यालय किस्को की छात्रा सुचिता कुमारी और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुडू की छात्रा प्रेरणा कुमारी को सम्मानित किया गया। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भंडरा की छात्रा संतोषी कुमारी, जूली कुमारी और पार्वती कुमारी को सम्मानित किया गया।
इंटरमीडिएट परीक्षा वाणिज्य संकाय में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सेन्हा की छात्रा सपना उरांव, रूकसाना खातून और एक अन्य छात्रा को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा कला संकाय में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भंडरा की छात्रा पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी और सोनी कुमारी को सम्मानित किया गया।
25-27 जून तक थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुडू की तीन छात्राओं कुमकुम कुमारी, अनामिका उरांव, रौशनी उरांव, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कैरो की तीन छात्राओं जूही कुमारी, सुनेहा कुमारी और अंजलि तिर्की को स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2022 में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुडू की 11 और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कैरो की 12 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
18-19 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित सुपर गोल्ड कराटे लीग-2022 में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुडू की 04 और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कैरो की 05 छात्राओं को सम्मानित किया गया। 20-22 मई 2023 को देहरादून में आयोजित थर्ड ओकेकेई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुडू की 5 छात्राओं और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कैरो की चार छात्राओं को सम्मानित किया गया। राज्य कला उत्सव 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आशा टोप्पो को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आशा टोप्पो झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कैरो की छात्रा है।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अपरूपा पॉल चौधरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, लोहरदगा प्रभारी सपना सिंह, एपीओ अशोक पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।