रामगढ़। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है, जिससे समाज और देश का विकास संभव है। यह बात शनिवार को रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड 9 में मरार स्कूल की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंची विधायक सुनीता चौधरी ने कही।
उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए चाहे कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थितियां क्यों ना आ जाएं, अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें। इस चहारदीवारी का निर्माण पूरा हो जाने से स्कूल परिसर बिल्कुल सुरक्षित हो जाएगा। विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो इसके लिए हमलोग सजग एवं सक्रिय है।
कार्यक्रम में आजसू पार्टी नगर परिषद सचिव राजेंद्र महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपमा सिंह, तिवारी महतो, नरेश महतो, देवेंद्र प्रसाद, वार्ड पार्षद शिव शंकर मिश्रा, जिला संगठन सचिव गुड्डू सिंह, उमेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।