कोडरमा। जून माह में जिले के कुछ पीडीएस दुकानदारों द्वारा लाभुकों के बीच शत-प्रतिशत अनाज का वितरण नहीं किया गया था। इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम की ओर से जिले के लगभग 20 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि विभाग स्तर से लागू किए गए नए नियम के तहत प्रतिमान लाभुकों को अनाज उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले में अनाज वितरण का प्रतिमा का औसत लगभग 96 प्रतिशत का है। मगर जून माह में लगभग 20 दुकानदारों द्वारा 89 से लेकर 92प्रतिशत तक ही अनाज का वितरण किया गया। वहीं डीएसओ ने बताया कि जून माह में जिन लाभुकों ने पीडीएस दुकानों से अनाज का उठाव नहीं किया है।
उनके लिए विभाग स्तर से 12 जुलाई से पोर्टल के जरिए उस माह का अनाज वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जून माह के शेष लाभुकों को 22 जुलाई तक अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने लाभुकों से अपील की है कि वैसे लाभुक जिन्हें डीलरों की ओर से जून माह का अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया था। वह दुकान में जाकर 22 जुलाई तक उस माह का अनाज प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि 22 जुलाई तक जून माह के अनाज का शत-प्रतिशत वितरण नहीं पाए जाने पर वैसे डीलरों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।