खूंटी। खूंटी पुलिस ने रविवार को गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में छापामारी कर पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी और दिनेश गोप के खास सहयोगी नीलांबर गोप को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र से अवैध हथियार, एक देसी कट्टा, 38 जिंदा गोली , हथियार बनाने में प्रयोग होनेवाली लेथ मशीन, पीएलएफआई के पर्चे और चंदा रसीद और लेवी के रूप में वसूले गए एक लाख रुपये बरामद किये हैं।
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी अमन कुमार को मिली सूचना के आलोक में उनके निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्रनीलांबर गोप को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि नीलांबर गोप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है। नीलांबर के खिलाफ खूंटी जिले के तोरपा, जरियागढ़ और रनिया थाना में विभिन्न संगीन धाराओं के तहत सात मामले दर्ज है।
एसडीपीओ ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला थाना की पुलिस भी एसे एक बार जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद नीलांबर गोप संगठन को फिर खड़ा करने के प्रयास में लगा था। गत वर्ष चार-पांच फरवरी को जब दिनेश गोप को गोली लगी थी, उस समय नीलांबर ने ही तोरपा के कोटेंगसेरा में लाकर उसका इलाज कराया था। इतना ही नहीं नीलांबर ने दो बार नेपाल जाकर दिनेश गोप से मुलाकात भी की थी। बताया कि नीलांबर की निशानदेही पर गरई डिगरी स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर से हथियार बनाने में प्रयोग होनेवाली लेथ मशीन को बरामद किया है।