लोहरदगा। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में महिला विकास केंद्र की ओर से गरिमा केन्द्र का उदघाटन एसडीओ ने लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड में किया। मौके पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने डायन कुप्रथा को समाप्त करने,शिक्षा पर जोर देने की अपील की ।
उन्होंने गरिमा केंद्र की स्थापना एवं संचालन करने के कार्य की सराहना की तथा डायन कुप्रथा तथा महिला हिंसा को खत्म करने के लिए मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया। पीड़ितों का केस स्टडी,रिपोर्ट तैयार करना तथा रेफेरल सिस्टम के बारे में भी जानकारी एकत्र की एवं किसी मामले की रोकथाम समाधान एवं पुनर्वास करने की बात कही।
उन्होंने समाज में फैले कुरीतियों को गरिमा केंद्र के माध्यम से प्रसासन से समन्वय स्थापित कर दूर करने की बात कही । मौके पर बताया गया कि महिलाओं से जुड़े समस्याओं का समाधान गरिमा केंद्र के माध्यम से हो सकेगी। मानव तस्करी, महिला अत्यचार डायन बिसाही एवं महिलाओं से जुड़े अन्य मामलों को एकत्रित कर थाना,प्रखण्ड प्रसाशन एवं जिला प्रसाशन से मिलकर दूर हो सकेगी।