खूंटी। कर्रा थानांतर्गत टिमड़ा गांव में दो चचेरे भाइयों के बीच हुए विवाद में अपने पति को बचाने के दौरान हिंसक देवर के हमले से गंभीर रूप से घायल हुई करमी देवी (35 ) की भी मौत मंगलवार सुबह अपने घर में इलाज के अभाव में हो गई।
रविवार की रात गांव के सनिका प्रधान और उसके चचेरे भाई जागरण प्रधान में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपित सनिका प्रधान ने जागरण प्रधान की कुदाल से मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के दौरान पति को बचाने का प्रयास कर रही जागरण प्रधान की पत्नी करमी देवी पर भी आरोपित ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल करमी देवी को कर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। स्वजनों के अनुसार रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार रात चिकित्सकों ने कहा कि घायल करमी को तत्काल दो यूनिट ब्लड चढ़ाना पड़ेगा। इसलिए स्वजन तुरंत खून खरीद कर लाएं।
स्वजनों ने बताया कि उन लोगों के पास खून खरीदने के पैसे नहीं थे। इसपर घायल करमी को अस्पताल से वे घर ले आए, जहां इलाज के अभाव में मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। घायल करमी की मौत की सूचना मिलने पर कर्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
दंपती की हत्या से गांव में पसरा मातम
मामूली विवाद में गांव के सनिका प्रधान द्वारा अपने चचेरे भाई जागरण प्रधान और उसकी पत्नी करमी देवी की कुदाल से मारकर निर्मम हत्या करने की इस सनसनीखेज घटना से टिमड़ा गांव में भय के साथ ही मातम पसर गया है। दंपती की इस प्रकार आकस्मिक मौत से ग्रामीण शोकाकुल हैं। इस दुखद घटना के कारण मंगलवार को गांव के कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला। इस बीच करमी के शव को भी मंगलवार को गांव में दफना दिया गया। उल्लेखनीय है कि रविवार रात हुई इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित गांव से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।