बोकारो। चास प्रखंड के चंदहा पंचायत में विधायक अमर बावरी ने चास अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अतिक्रमण हटाने को लेकर मंदिर कमेटी और ग्रामीणों के साथ धरना दिया। ग्रामीणों के साथ विधायक को धरने में बैठा हुआ देख अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। चास एसडीओ, चास सीओ और चास एसडीपीओ के साथ विधायक की वार्ता हुई और 7 अगस्त का समय दिया गया।
चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली कराने का काम किया जाएगा। विधायक अमर बाउरी ने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा था। ऐसे में आज धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने समय दिया है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो चंदनक्यारी की जनता खुद कार्रवाई के लिए उतरेगी, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और जिला प्रशासन की होगी।