नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पटना में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में एक नेता की मौत के मामले पर सुनवाई को तैयार हो गया है। याचिकाकर्ता भूपेश नारायण के वकील बरुन सिन्हा ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने 24 जुलाई को सुनवाई का निर्देश दिया।
याचिकाकर्ता ने वकील बरुन सिन्हा के जरिए दाखिल याचिका में पूरी घटना को साजिश बताया है। याचिका में मांग की गई है कि इस मामले की जांच मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए या फिर एसआईटी से जांच कराई जाए।
दरअसल, 11 जुलाई को भाजपा ने पटना में प्रदर्शन किया था, जिसमें लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता और जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस के लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेता घायल हो गए थे।