पाकुड़। पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 50/36 और 50/37 के बीच रेलवे ट्रैक में मंगलवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया वहीं आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी गई स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आसपास के लोगों ने आशंका जताई कि संभवत शौच के लिए वह व्यक्ति रेलवे ट्रैक के पास आया होगा और अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी।
वही इस बाबत जीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जयराम भगत ने बताया कि रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा मेमो देते हुए बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ है ।और इस सूचना पर मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।