पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस ने अपराध की योजना को नाकाम करते हुए 6 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते शुक्रवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर नरकटिया एवं सटहाँ के बीच स्थित कब्रगाह के पास एक चार चक्का गाडी संदिग्ध अवस्था में खड़ी है,जिसमे सवार अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।सूचना के सत्यापन एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी आसपास के थाना को अलर्ट करते हुए सघन जाँच एवं नाकाबंदी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
जिसके आलोक में बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर नरकटिया एवं सटहां के बीच कब्रगाह के पास वाहन जॉच के दौरान पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति एक टाटा इंडिगो कार में बैठकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बल द्वारा घेराबंदी कर गाड़ी को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर कार में बैठे छः व्यक्ति के साथ 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया।
पकड़े गये लोगोंमें दीपक कुमार ग्राम धरफरी थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर, अमरेश कुमार राय,ग्राम माधोपुर बुजुर्ग, थाना- देवरिया जिला-मुजफ्फरपुर,मुन्ना राम, ग्राम माधोपुर बुजुर्ग,थाना- देवरिया जिला-मुजफ्फरपुर,राजन कुमार, ग्राम घरफरी,थाना- देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर,लालबाबु पटेल, बसईठा गढ़,थाना सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर व बिन्नु पटेल, ग्राम बसईठा गढ़, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर शामिल है।
एसपी ने बताया है कि पकड़े गये सभी छः अपराधियों को उक्त चार पहिया टाटा इंडिगो कार व हथियार समेत गिरफ्तार कर पहाड़पुर थाना में कांड दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार लोगो में दीपक का अपराधिक इतिहास है।