कोडरमा। झुमरीतिलैया के सन्नमार्ग स्टील (अंजनी सूत स्टील प्राइवेट लिमिटेड) में बीते दिनों जयनगर के सतडीहा से सरकारी योजना की चोरी हुई पाइप को गलाने की तैयारी थी, मगर पुलिस को इसकी भनक लग गयी एवं पुलिस ने गझण्डी रोड स्थित अंजनी सूत स्टील प्राइवेट लिमिटेड से चोरी हुई पाइप को बरामद कर लिया। बताते चलें कि इस फैक्टरी के मालिक मशहूर व्यापारी कमल केडिया के बेटे अंकित केडिया हैं। इस संबंध में थाना काण्ड सं0 156/2023 का एएसपी प्रवीण पुस्कर ने मंगलवार को जयनगर थाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर सतडीहा में पाइप की चोरी का उद्भेदन किया है। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया गया।
गठित टीम के द्वारा सुचना संकलन एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी कि गई, छापेमारी के दौरान अशरफ अंसारी पिता दाउद अंसारी मुर्गाबनी थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद, 34 वर्षीय अशोक भुईयां पिता महेन्द्र भुईयां, 30 वर्षीय मधु भुईया पिता स्व लक्ष्मण भुईयां, 26 वर्षीय श्रवण कुमार पिता सरयु महतो, 55 वर्षीय शंकर भुईयां पिता स्व. कुलेश्वर भुईया चारों न्यु दिल्ली इन्दरावास धनसार जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया है एवं चोरी में उपयोग किये ट्रक संख्या एनएल0एसी/5055, यूपी64एच/6633 एवं जेएच09पी/6361 को भी जब्त किया है। दरअसल, सतडीहा जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति योजना की निर्माण एजेंसी ने सतडीहा पंचायत भवन के करीब पाइप स्टाॅक किया था, मगर उक्त स्थल से पाइप की चोरी कर ली गयी।
चोरी की घटना को लेकर जयनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था एवं एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। चोरी की घटना को अंजाम देने वालों का सुराग मिलते ही टीम ने ठिकाने पर छापेमारी की और टीम को सफलता हांथ लगी एवं चोरी हुई पाइप को बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने पाइप लदे वाहन को जप्त कर जयनगर थाना ले गयी है। मौके पर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, एसआई सुनील पासवान, पंचम तिग्गा आदि पुलिस बल के जवान मौजूद थे।